– बिजरौठा-ललितपुर तीसरी लाइन को मिली हरी झंडी

झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत बिजरौठा से ललितपुर तक डाली गई तीसरी लाइन को संरक्षा आयुक्त ने स्वीकृति दे दी है। अर्थात इस ट्रैक पर 120 किमोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक से ट्रेन दौड़ाई जा सकेंगी।
बताया गया है कि सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही नव निर्मित ललितपुर-बिजरौठा तीसरी लाइन पर अपने गंतव्य फतुहा स्टेशन को प्याज लेकर मालगाड़ी दौड़ी।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ ने बिजरौठा – ललितपुर के बीच डाली गई तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण किया था। उन्होंने इस ट्रेक पर 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चला कर परीक्षण किया। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने इस ट्रैक पर ट्रेन संचालन की अनुमति दे दी है। अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस ट्रैक पर ट्रेन दौड़ाई जा सकेगी। झांसी मंडल के लगभग 30 किलोमीटर लंबे इस रेल खंड के बीच बिजरौठा, जखौरा, दैलवारा व ललितपुर स्टेशन आते हैं।