लूटी गई दो ट्रेक्टर ट्राली बरामद
झांसी। एसएसपी सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत स्वाट टीम व सकरार थाना पुलिस की सकरार थाना क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस टीम की ओर से चली गोलियों में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरे ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम को इनके पास से दो ट्रैक्टर ट्राली, तमंचा कारतूस आदि मिले हैं
20 नवम्बर को ग्राम जावन निवासी हरेंद्र कुशवाहा का ट्रेक्टर ट्राली बुक कराया गया था। बदमाशों ने हरेंद्र को चाय नाश्ता में विषाक्त मिला कर बेहोश कर दिया था और ट्रेक्टर ट्राली लेकर रफूचक्कर हो गये थे। इस मामले का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान स्वाट टीम व थाना सकरार पुलिस का आज संदिग्धों से जावन पुलिया के पास आमना सामना हो गया।
इस दौरान बदमाशों ने स्वाट टीम पर फायरिंग कर दी। स्वाट ने भी जबकि फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश मोनू चौहान निवासी औरैया के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वही उसका दूसरा साथी वीरेंद्र निवासी जशवंत नगर इटावा ने समर्पण कर दिया। पुलिस ने उनके पास से दो ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर लिए। इसमें एक हरेंद्र से लूटा गया था जबकि दूसरा रायबरेली से।
जांच पड़ताल में पता चला है कि अभियुक्त मोनू चौहान पर पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। उसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।