। बुधवार को विनय कुमार त्रिपाठी महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा वैगन मरम्मत कारखाना, सी एम एल आर वर्कशाप और जनरल स्टोर डिपो झॉसी का बृहद निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक ने सीएमएलआर वर्कशाप के बोगी लिफ्टिंग शॉप,  बोगी शॉप, पेंट शॉप, कारपेंटर शॉप के अलावा अन्य शॉप का निरीक्षण किया गया I सी.एम.एल.आर में मरम्मत किये जा रहे कोचेज के गहनता से निरीक्षण के पश्चात् महाप्रबंधक द्वारा सीएमएलआर वर्कशॉप द्वारा मरम्मत (पीओएच) किये गए प्रथम शयनयान एल एच बी कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया I तदुपरांत महाप्रबंधक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया I
वैगन मरम्मत कारखाना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारखाना द्वारा निर्मित ओएचई को डालने हेतु बनाये गए कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा अन्य निर्माण व मरम्मत इकाई का जायजा लिया I जनरल स्टोर्स डिपो के निरीक्षण के दौरान बाहर पड़े सामान हेतु शेड बनाये जाने का निर्देश दिया I यहाँ से रवाना होकर श्री त्रिपाठी ने नगरा हाट के पास बन रही कोच रिफर्बिश्ड फैक्ट्री का साईट निरीक्षण किया।
डीजल शेड पहुचकर सर्वप्रथम इनफार्मेशन सेंटर में पॉवर पॉइंट के माध्यम से शेड के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तत्पश्चात सभी अनुरक्षण बे का निरीक्षण तथा शॉप्स में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया,  इसके उपरान्त उन्होंने शॉप और उनमें रेल इंजनों की मरम्मत प्रक्रिया को देखा तथा कार्यरत पर्यवेक्षकों के ज्ञान को भी परखा I
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर सहित प्रमुख मुख्य यान्त्रिक अभियन्ता कुन्दन कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.मिश्रा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सतीश कोठारी, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक कमलेश शुक्ल, प्रमुख वित्त सलाहकार अजय माथुर, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी नन्द किशोर,  मुख्य कारखाना प्रबन्धक(एमएलआर) दीपक निगम और आर.डी.मौर्या मुख्य कारखाना प्रबन्धक झॉसी  सहित अन्य मुख्य , वरीय अधिकारीगण व  स्टाफ उपस्थित रहे।