– अंतर जनपदीय चोर गिरोह से विविध क्षेत्रों से उड़ाए सात वाहन बरामद
झांसी। जनपद के थाना नवाबाद क्षेत्र अन्तर्गत जेल चौराहा के पास से तीन दिन पहले चोरी स्कूटी पर सवार तीन वाहन चोरों को थाना नवाबाद पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान दबोच कर अंतर जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर विविध थाना क्षेत्रों से उड़ाए गए स्कूटी सहित सात दुपहिया वाहन बरामद कर लिए। पुलिस द्वारा गिरोह के सदस्यों व खरीददारों की तलाश की जा रही है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बदमाशों को दबोचने वाली टीम को पांच हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की है।
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र ंिसह परिहार के पर्यवेक्षण में नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह चौहान एवं स्वाट टीम प्रभारी विजय कुमार पाण्डे दलबल के साथ कानपुर हाईवे पर मेडिकल बाईपास पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बाईपास पर सफेद रंग की स्कूटी नम्बर यूपी ९३एयू-८३४४४ सवार तीन युवक निकले। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, किन्तु जब वह नहीं रुके तो पुलिस ने पीछा करके तीनों को पकड़ लिया। जब उनसे स्कूटी के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सके। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह स्कूटी उन्होंने तीन दिन पूर्व जेल चौराहा के निकट से उड़ाई थी और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे। उन्होंने स्वीकारा कि उनके पास आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी के हैं जो उन्होंने जनपद के कई थाना क्षेत्र से मास्टर चाबी से उड़ाए हैं।
तीनों बदमाशों की निशानदही पर पुलिस ने बाईपास तिराहा से कुछ दूरी पर झाडिय़ों में छिपी विविध नम्बरों की आधा दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद करवा दीं। पूछतांछ में बदमाशों ने अपने नाम क्रमश: शिवम उर्फ चिलम निवासी बड़ागांव गेट अंदर, विजय कुशवाहा निवासी खजूर बाग नई बस्ती कोतवाली, चांद बाबू निवासी सुम्मेर नगर प्रेमनगर बताया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जब तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाला तो आश्चर्य चकित रह गए। अपराधी चिलम पर चार व चांद बाबू पर तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह गिरोह झांसी व ललितपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के हत्थे चढने से वाहन चोरियों पर अंकुश लगने की सम्भावना है।