विधायक रवि शर्मा द्वारा अटल अमृत अभियान के तहत झांसी महानगर पुनर्गठन पेयजल योजना फेस -01 का शुभारंभ 

 झांसी। अटल अमृत अभियान के तहत झांसी महानगर पुनर्गठन पेयजल योजना फेस -01 के शुभारंभ से पिछोर – गुमनावारा – मेडिकल एवं करगुंवा जी क्षेत्र की बरसों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। जलकल स्थल जोन- 21 मेडिकल कॉलेज के पीछे बनी पानी की टंकी(ओवर हैंड टैंक) के साथ जलापूर्ति का शुभारंभ करते हुए बिधायक रवि शर्मा ने बताया की झांसी में प्रचलित पेयजल महायोजना को उन्होंने 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान इस योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया था कि इस योजना को धरातल पर उतारकर लोगों के घर-घर तक पानी पहुंचाने का कार्य करुंगा। संकल्प का परिणाम निकला कि 2012 से संघर्ष करते हुए यह पेयजल योजना 2016 में स्वीकृत हुई जो आज जमीन पर दिखाई दे रही है। इस योजना के तहत पिछोर गुमनावारा – मेडिकल तथा करगुंवा जी क्षेत्र में घरों- घरों तक आज पाइप लाइन से पानी पहुंचाना प्रारंभ हो गया है। महानगर पेयजल पुनर्गठन योजना के शुभारंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिशासी अभियंता रोहित चौरसिया की उपस्थिति में गोकुल दुबे, बादाम सिंह यादव, बालक दास कुशवाहा, वार्ड अध्यक्ष कृष्णा वर्मा, राजू कुशवाहा, अजय दुबे, अनिल खरे, अंकित यादव, देवेंद्र समाधिया, रोहित राजपूत, रामहेत गुप्ता, मुकेश सोनी, अस्सी चौबे, दीप प्रकाश राणा, अभिषेक जाटव, मुकुल द्विवेदी आदि उपस्थित रहे