झांसी । महानगर के वार्ड नंबर 49 में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम निवर्तमान उपसभापति व स्थानीय पार्षद नगर निगम झांसी सुशीला गोकुल दुबे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि ने वार्ड स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेम नारायण तिवारी पार्क में पौधारोपण किया साथ ही स्थानीय वार्ड वासियों से भी कम से कम एक पौधा लगाने की अपील करते हुए बताया कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की उसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हम झांसी महानगर वासियों को भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से झांसी महानगर में पेड़ों को काटा जा रहा है जो कि गलत है क्योंकि अब हमारी झांसी महानगर के साथ साथ स्मार्ट सिटी भी बन गई है और हम सबको भी अन्य देशों की तरह स्मार्ट बनना होगा जिससे यहां वहा कचरा न फैलाए साथ ही अगर आपके पास घर के आसपास जगह हो तो कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और हमको पौधों को ज्यादा से ज्यादा बचाना भी होगा जिससे वातावरण के साथ साथ हरियाली भी बनी रहे आने वाले समय में प्राकृतिक वातावरण भी स्वच्छ रहेगा और हमें सांस लेने में शुद्ध वायु भी मिल सकेंगी। उन्होंने कहा सबको मिलकर प्रतिज्ञा लेनी होगी की अपने जीवन में हमको जहां मौका मिले वहा एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीन वार्ड वासीयों के साथ साथ गणमान्य क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।