8 लड़कियां घायल, केदारेश्वर मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी, दरोगा व हेड कांस्टेबल सस्पेंड

झांसी। जिले में रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। पहाड़ी पर बने केदारेश्वर मंदिर से दर्शन कर युवतियां ऑटो से लौट रही थीं। बारिश में फिसलन की वजह से पहाड़ी पर ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। लगभग 500 फीट ऊंचाई से ऑटो नीचे आकर गिरा। हादसे में लगभग 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि 8 लड़कियां और ड्राइवर घायल हो गया। गंभीर घायल 6 लड़कियों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उनकी हालत बेहद गंभीर बनी है। इस मामले में लापरवाही पर एस आई रविकांत गोस्वामी, हेड कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह को निलम्बित कर दिया गया है जबकि होमगार्ड रामनाथ पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। मामले की जांच एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी को सौंपी गई है।
जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के रौनी गांव में पहाड़ी पर स्थित प्राचीन केदारेश्वर मंदिर में सावन माह में बड़ी संख्या में भक्तों की आवाजाही होती है। सावन के महीने में ऑटो और अन्य वाहनों का पहाड़ी के ऊपर जाना मना है। इसके लिए वहां पुलिस की तैनाती की गई है ताकि कोई घटना घटित नहीं हो।
रविवार को सुबह लगभग 7 बजे मऊरानीपुर से 9 सहेलियों का एक ग्रुप आटो में सवार होकर केदारेश्वर मंदिर गया था। ऑटो से पहाड़ी के नीचे पहुंच कर सभी सहेलियां उतर गई और पैदल ही दर्शन करने पहाड़ी की चढ़ाई कर मंदिर पहुंच गईं। वहां दर्शन, पूजा अर्चना कर सभी पैदल ही लौट रही थीं। रास्ते में मिले एक ऑटो के ड्राइवर ने सभी सहेलियों को ऑटो में बैठा लिया। इस दौरान पहाड़ी से नीचे उतरते वक्त आटो का संतुलन बिगड़ गया। पलक झपकते ही लगभग 500 फिट की उंचाई से ऑटो नीचे गिर कर पलट गया।
इस घटनाक्रम में आटो की सवारियां चीखने चिल्लाने लगी। हादसे को देख कर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को मऊरानीपुर सीएचसी लाया गया। यहां पर मऊरानीपुर के गांधीगंज निवासी राधा साहू (23) पुत्री रामस्वरूप साहू को मृत घोषित कर दिया गया।जबकि ऑटो में सवार नंदनी (22) पुत्री बाबूलाल, ज्योति (27) पुत्री चतुर्भुज, नेहा (25) पुत्री राजेंद्र, वंदना (25) पुत्री दशरथ, कल्पना (20) पुत्री उदयभान, हेमा आर्य (20) पुत्री प्रमोद, हेमातला (22) पुत्री दीनदयाल, पूजा (23) पुत्री उदयभान, जितेंद्र पुत्र उदयभान गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसमें से ज्योति, वंदना नेहा, हेमलता और हेमा आर्य को झांसी रेफर कर दिया गया।
जांच एसपी ग्रामीण को जांच
हादसे की सूचना पर डीएम अविनाश कुमार और एसएसपी राजेश एस. मऊरानीपुर पहुंच गए। वहां पर घायलों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद वे घटनास्थल का निरीक्षण कर वहां से मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। एसएसपी राजेश एस. ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर एस आई रविकांत गोस्वामी, हेड कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह को निलम्बित कर दिया है जबकि होमगार्ड रामनाथ पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। दरअसल सावन के महीने में ऑटो और अन्य वाहनों का पहाड़ी के ऊपर जाना मना था। लेकिन, रविवार को पुलिस कर्मी ड्यूटी से नदारद थी। ऐसे में ऑटो ऊपर तक पहुंच गया। इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी को सौंपी गई है।