राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक वर्ग को सहयोग करना होगा सहयोग : डॉ. संदीप सरावगी

झांसी। अग्रवाल मैरिज गार्डन, प्रेमनगर में विश्व सनातन एकता संघ के तत्वावधान में चैत्र प्रतिपदा नव संवत्सर 2080 के पावन पर्व पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी को विश्व सनातन एकता संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष लकी आनंद द्वारा स्वागत किया गया। समाज सेवी डॉ. संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथियों ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मशहूर हास्य कलाकार गोविन्द सिंह ‘गुल’ ने भी प्रस्तुति प्रस्तुत की। समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. संदीप सरावगी को सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए अतिथियों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया। समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने मातृशक्तियों को नमन करते हुए 18 वाल्मीकि बहनों के पैर पखारने का उदाहरण देते हुए जात पात, ऊंच नीच की खाई को खत्म करने की शपथ दिलाई गई। अंत में समस्त लोगों को नवसंवत्सर एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र कुमार व्यास, सीताराम कुशवाहा, प्रदीप जैन आदित्य, लाखन पहलवान, संतराम पेंटर, जितेंद्र तिवारी, राहुल साहू, गीता शर्मा, मंजू लता सक्सेना, उर्वशी अवस्थी, भूमिका सिंह, मिथुन घेंघट, सौरभ, गोलू ठाकुर मयंक, प्रशांत, सागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लकी आनन्द, संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर हर्षित “बीजेपी” मंच संचालन हरिशंकर वाल्मीकि ‘शंकर’ ने किया।