झांसी। बुंदेलखंड क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में झांसी प्रीमियर लीग T-10 टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार रात्रि श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर खेल मैदान पर जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार के मुख्य आथित्य में किया गया। मुख्य अतिथि ने उद्घाटन मुकाबले की दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।

उद्घाटन मुकाबला ग्वालियर और इथियाथोक उ प्र के मध्य खेला गया। जिसमे इथियाथोक उ.प्र. की टीम ने ग्वालियर म.प्र. को पराजित किया। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रतियोगिता के निदेशक अंकित सोनी पूंछ, संजय गुप्ता, भास्कर चतुर्वेदी, कविंद्र वर्मा, नवनीत गुप्ता और बृजेन्द्र यादव ने किया। अंत में टूर्नामेंट डायरेक्टर अंकित सोनी ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद यादव ने व बृजेन्द्र यादव ने आभार व्यक्त किया।