झांसी। जिले के टहरौली थाना क्षेत्र पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम से मुठभेड़ में हत्या और लूट का फरार आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टहरौली थाना क्षेत्र में 24 जून को सुशीला देवी के घर में कुछ बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की और उसके बाद सुशीला देवी की हत्या कर दी थी। इस मामले में सुशीला देवी के पति अजय प्रताप सिंह द्वारा प्राप्त तहरीर के बाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और एसएसपी के निर्देशन में मामले के खुलसे के लिए टीमों का गठन किया गया था।
जांच में उजागर हुआ कि इस हत्याकांड में सुशीला देवी की छोटी बहू पूजा ने ही षड्यंत्र रचकर सुशीला देवी की हत्या तथा घर में लूट की वारदात को अंजाम दिलवाया था। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी सुशीला देवी की हत्या के बाद घर से करीब 8 लाख के जेवरात उड़ा ले गए थे। इस मामले में बहू पूजा और उसकी बहन कमला को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी मामले में प्रकाश में आए वांछित अनिल वर्मा की धरपकड़ के लिए टीम में लगी हुई थी।
इसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी तथा थाना टहरौली अध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल वर्मा लूट के जेवरों को बेचने के लिए बघेरा रोड से घुरैया से होते हुए निकलने वाला है। इस पर स्वाट और टहरौली थाना पुलिस की टीम ने बताए गए मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान वांछित अपराधी मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया और जब उसे रोकने का इशारा किया गया तो वह रुका नहीं बल्कि पुलिस पर ही फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें अनिल वर्मा के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया ।
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से सुशीला देवी के घर से लूटे गए 8 लाख रुपए कीमत के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं।