Oplus_16908288

लखनऊ के डॉक्टर का इकलौता बेटा था मृतक, हॉस्टल में दोस्त के कमरे में सोया था, सुबह बालकनी से गिरा

झांसी। मेडिकल कॉलेज झांसी में एमबीबीएस का मेधावी छात्र सार्थक खन्ना (22 वर्ष )मंगलवार की रात अपने घर लखनऊ से झांसी लौटा और हास्टल में अपने कमरे में लाइट नहीं होने से हास्टल में अपने दोस्त के दूसरी मंजिल में स्थित रूम में सो गया और बुधवार सुबह 7.45 बजे बालकनी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सार्थक को मृत घोषित कर दिया। सार्थक खन्ना परिवार का इकलौता बेटा था।

लखनऊ के निरालानगर निवासी डॉक्टर रवि खन्ना का इकलौता पुत्र सार्थक खन्ना 2022 बैच का मेडिकल कॉलेज झांसी का छात्र था। वह पैरामेडिकल कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्टल के रूम नंबर 58 में रहता था। सार्थक मंगलवार रात को लखनऊ इंटरसिटी से लौटकर आया था। रात को कमरे का कूलर और पंखा नहीं चलने की वजह से कमरे में काफी गर्मी थी। इसके कारण वह रूम नंबर 60 में दोस्त युवराज के साथ लेट गया था।

दोस्तों ने बताया कि आज सुबह करीब 7.45 बजे सार्थक रूम की बालकनी से नीचे जमीन पर रक्त रंजित हालत में पड़ा था और जमीन पर खून ही खून फैला पड़ा था। उसे उठा कर हॉस्टल के छात्र मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में लेकर आए, किंतु उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मौका मुआयना किया और उसके दोस्तों से पूरे मामले की जानकारी ली। सूचना मिलने पर परिजन झांसी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।