झांसी। झांसी में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए दोनो बदमाश गुरसराय के खैरो में जैन परिवार में हुई सशस्त्र डकैती कांड में संलिप्त बताए गए।
कुछ दिनों पूर्व झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के खेरो नुनार में जैन परिवार के घर में घुस कर असलहे से लैस बदमशों द्वारा परिजनों को बंधक व घायल कर लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 6 टीमों का गठन किया था। पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई थी। जिसके चलते आज रात लगभग 1 बजे गुरसराय पुलिस, स्वाट टीम, एसएचओ मऊरानीपुर, थाना प्रभारी रक्सा के साथ गुरसराय एरच रोड पर श्रंगार तिराहा पर चेकिंग के दौरान बाइक से कुछ संदिग्ध लोग आते दिखे । जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जिस पर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया तभी पुलिस पार्टी द्वारा चेतावनी देते हुए रोकने को कहा गया, किंतु उन्होंने मोटरसाइकिल मुड़कर भगाने का प्रयास किया किया अचानक स्लिप करके गिर गए तथा लगातार फायरिंग करते रहे। पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया जिसको तत्काल उपचार हेतु सीएससी गुरसराय रवाना किया गया जबकि उसका साथी एक बदमाश मौके से गिरफ्तार हुआ।
गिरफ्तार बदमाश का नाम अजय उर्फ अज्जू अहिरवार मुन्ना लाल चोकरी थाना गरौठा जनपद झांसी घायल घायल बदमाश का नाम अर्जुन पुत्र सियाराम शिवहरे निवासी मुस्कुरा खुर्द थाना मजगामा जनपद हमीरपुर बताया गया। दोनों बदमाशों ने खेरो नुनार में हुई डकैती को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस व जैन परिवार में डकैती में लूटे गये 380000 रुपए, वादी मुकदमा का आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि बदमाशों के कब्जे से बरामद कर ली।