झांसी। आरपीएफ को होलिकोत्सव पर घर से भागा बालक स्टेशन पर भटकते मिला वहीं ताले की चाबी गुम हो जाने से मां की मार के डर से भागे भाई-बहन को आरपीएफ ने पकड़ लिया। तीनों को रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत साथ सहायक उप निरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा, प्रधान आरक्षी एससी दीक्षित को दौराने गश्त प्लेटफ ार्म नम्बर 01 पर स्टाल नम्बर दो के पास लगभग 09 वर्षीय बालक घूमता हुआ मिला। जिससे सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर उक्त बालक ने बताया कि वह उरई स्थित अपने घर से झगड़ कर होली से भाग निकला था। उसने अपना नाम व पता छोटू पुत्र ब्रजेश व मां केशकली निवासी ग्राम आटा उरई जिला जालौन उ0प्र0 बताया। उक्त बालक को समझा-बुझाकर रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर प्रभारी निरीक्षक को जानकारी दी गयी। उनके आदेशानुसार उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम सदस्य राकेश कुमार व रेखा आर्या को उक्त लड़के को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार उपनिरीक्षक अमित यादव हमराह उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत को दौरान गश्त पीएफ नंबर एक पर एक नाबालिक बहन-भाई रोते हुए एस्केलेटर के पास बैठे दिखाई दिए। पास जाकर दोनों से नाम पता पूछने पर क्रमश: ब’ची ने अपना नाम नैंसी पुत्री दुर्गेश शर्मा एवं उसके भाई ने अपना नाम गोलू निवासी गुमनवारा थाना नवाबाद जिला झांसी बताया। उन्होंने बताया कि उनसे उनके घर के ताले की चाबी गुम हो गई इसलिए मम्मी की मार के डर से दोनों लोग घर से भाग आए थे एवं यहां स्टेशन पर बैठे थे कि मम्मी का गुस्सा शांत होने पर घर वापस चले जाएंगे। इस पर दोनों को समझा-बुझाकर पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के आदेश अनुसार रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मेंबर आलोक कुमार, राखी यादव को अग्रिम कार्रवाई हेतु दोनों को सुपुर्द किया।