– दोनों के शव बरामद, लड़की की नहीं हुई शिनाख्त
झांसी। शनिवार को चंबल एक्सप्रेस में सवार प्रेमी युगल ने चलती ट्रेन से धसान नदी में मौत की छलांग लगा दी। उन्हें अचानक छलांग लगाते देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। कई घंटे तलाशने के बाद युवक का शव पुल के खंभे से, जबकि युवती का शव धसान नदी से बरामद हुआ। युवक की शिनाख्त हो गई है जबकि युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक उनके सुसाइड की वजह साफ नहीं हुई है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस युवती की शिनाख्त कराने में जुटी है।
झांसी के मऊरानीपुर के झांकरी गांव निवासी संजीव अहिरवार (22) पुत्र परशुराम बीए का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब ग्यारह बजे चंबल एक्सप्रेस में सवार हुआ। उसके साथ एक युवती भी थी। ट्रेन जैसे ही हरपालपुर (मध्य प्रदेश) के चपरन गांव होते हुए धसान नदी के पुल पर पहुंची संजीव ने युवती संग नीचे छलांग लगा दी। उनके छलांग लगाते ही वहां यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी कंट्रोल रूम समेत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के तलाशने पर युवक की लाश पुल के खंभे से जबकि युवती की लाश धसान नदी में उतारती हुई मिली।
पुलिस ने दोनों शव बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हरपालपुर पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। छानबीन के दौरान युवक के परिजन सुसाइड करने की वजह नहीं बता सके। युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी। उसकी शिनाख्त कराई जा रही है। शिनाख्त होने के बाद भी सही बात मालूम चल सकेगी। संभावना है कि दोनों प्रेमी युगल थे।













