• आरपीएफ, जीआरपी, कुली, आरपीएफ मित्र योजना समिति द्वारा भागीदारी
    झांसी। हाल ही में सहारिया मजदूरों के साथ हुई जहर खुरानी की घटना के बाद फिर से यात्रियों को जागरुक करने के लिए सारिका मोहन वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 झांसी के निर्देश पर अनुपम सक्सैना स्टेशन निदेशक के मुख्य आतिथ्य में अशोक कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के नेतृत्व में आरपीएफ / जीआरपी, कुली स्टाफ व आरपीएफ मित्र योजना समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से जहर खुरानी रोकने के लिये जन जागरण जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के दौरान सभी प्लेटफ ार्मो पर व आने-जाने वाली गाडिय़ों पर यात्रियों को पर्चे वितरित करते हुये लाउडस्पीकर द्वारा बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरचित व्यक्ति से खाने-पीने का सामान न लें वह जहर खुरान हो सकता है, उससे बचें। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखता है तो उसकी सूचना आरपीएफ /जीआरपी को दें, यात्री हेल्प लाईन नंबर 182 जरूरत पडऩे पर ही उपयोग करें क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा के लिये यह महत्वपूर्ण नंबर है। यात्रा के दौरान केवल अधिकृत वेण्डरों से ही खाने-पीने का सामान खरीदें, स्टेशन परिसर में सफ ाई पर ध्यान दें, गंदगी न करें। अप्रयोग सामान को डस्टबिन में डालें। यात्रियों को जागरूक किया गया कि कोई भी लावारिस या संदिग्ध सामान स्टेशन परिसर या ट्रेनों में देखा या सुना जाता है तो उसकी सूचना तत्काल ड्यूटीरत् आरपीएफ /जीआरपी/अन्य रेलकर्मी को दें अथवा उक्त के बारे में आरपीएफ हेल्प लाईन नंबर 182 पर सूचित करें। इस जागरूकता अभियान में निरीक्षक आरपीएसएफ सनिता जाधव, उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह परिहार, घनेन्द्र सिंह मय स्टाफ , जीआरपी झांसी के थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह हमराह स्टाफ के साथ व आरपीएफ मित्र योजना के अध्यक्ष सियाशरण चतुर्वेदी, सदस्य अजय, शिवम छाबड़ा, राम प्रसाद कुशवाहा, विकास लोहिया, सीताराम रायकवार, सुप्रीत सिंह चावला, कौशल कुमार रायकवार, रिषभ बडौनिया, अमित पाण्डेय, अजय भार्गव, सियाराम, अखिलेश रायकवार, प्रमोद श्रीवास्तव, अनिल सुडेले, राजेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहे।