झांसी। 24 जनवरी को करीबन 14:18 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी संख्या 11123 (ग्वालियर-बरौनी मेल) के प्रस्थान होते समय एक वृद्ध महिला यात्री गाड़ी के स्लीपर कोच में चढ़ने के प्रयास में गेट पर लटक गई। यह देख कर प्लेटफार्म पर पास ही खड़े यात्री सुरक्षा तथा एसीपी ड्यूटी में तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल अबरार अहमद ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर उक्त वृद्ध महिला को गाड़ी से नीचे गिरने से बचाया। उक्त वृद्ध महिला गाड़ी के अंदर सुरक्षित चली गई इसलिए उक्त वृद्ध महिला यात्री का नाम पता आदि जानकारी नहीं ले सके । आरपीएफ कर्मी की तत्परता की सभी ने सराहना की है।