झांसी। शनिवार देर-रात जिले के थाना ककरबई क्षेत्र अंतर्गत डुमरई गांव में खेत में पानी लगाने के लिए घर से निकले एक किसान की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में बने ट्यूबवेल के पास से बरामद हुआ। हत्यारों की तलाश में तीन टीम लगाई गई हैं।

ककरब ई क्षेत्र के डुमरई गांव निवासी गंगाप्रसाद अहिरवार (44) उर्फ बंटे शनिवार दोपहर घर से खेत में पानी लगाने की बात कहकर निकला था। घर में मां एवं भानजी लक्ष्मी मौजूद थी जबकि पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी। देर-रात तक जब गंगा प्रसाद घर नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

उसकी मां गांव के प्रधान के पास पहुंची। जहां प्रधान और परिजनों ने उसकी खोजबीन की। आधी रात को पड़ोसियों के साथ तलाशते हुए भानजी लक्ष्मी खेत में पहुंची। यहां गंगाप्रसाद का शव ट्यूबवेल के पास लहूलुहान हाल में पड़ा था। शरीर में कई जगह धारदार हथियार से मारने के निशान थे। खून से सनी लाश मिलने से गांव सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सीओ राजेश राय ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। परिजनों ने किसी रंजिश की बात से इन्कार किया है। सीओ राजेश राय के मुताबिक युवक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। मामले की छानबीन के लिए तीन अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।