• परवई के खेतों में लगी आग
    झांसी। जनपद के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परवई में खेतों में किसानों की मेहनत को आग की लपटों ने लील लिया। जब तक आग पर काबू किया जाता तब तक कई खेत स्वाहा हो गए।
    सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम परवई के खेतों में किसानों ने गेहूं की फसल को काट कर रख छोड़ा था। आज दोपहर एकाएक एक खेत से धुआं निकलता शुरू हुआ और जब तक इसकी जानकारी हुई, तब तक धुआं आग में तब्दील हो चुका था तथा आग की लपटें फसल को अपनी चपेट में ले चुकी थी। यह नजारा देख दर्जनों किसान खेतों की ओर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। परन्तु भीषण गर्मी ने आग को और प्रचण्ड बना दिया। आग की लपटें सुरसा की तरह आस-पास के खेतों को भी अपनी चपेट में लेती गई। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी की बौछार करना शुरू की। आग खेतों में फैल जाने के कारण दमकल विभाग के और वाहन मौके पर पहुंचे। लगातार पानी की बौछार करते हुए दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस आग में कई किसानों की फसल जलकर खाक हो गई।