Oplus_16908288

करेण्ट से मां को बचाने में बड़ा व छोटा बेटा बने मौत का शिकार

झांसी। जिले के के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा में खेत में पानी लगाने के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से मां के साथ दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के नाम हरकुवर पत्नी धर्मदास व उसके पुत्र काशीराम कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा हैं।

दरअसल, बंगरा में आज सुबह लगभग 65 वर्षीय हरकुंर पत्नी धर्मदास कुशवाहा अपने पुत्र 45 वर्षीय काशीराम कुशवाहा के साथ खेत में पानी लगा रही थी। इस दौरान अचानक बिजली तार टूटने से हरकुंवर को करंट लगा और वह खेत में गिर कर छटपटाने लगी। यह देख बेटा काशीराम कुशवाहा अपनी मां को बचाने दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और किसी को पता नहीं चला। कुछ देर बाद छोटा बेटा नरेंद कशवाहा (32) खेत पर पहुंचा तो मां व भाई की हालत देख उसने उन्हें बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उक्त घटना में एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हर कोई स्तब्ध है। गांव में मातम पसरा है।