झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्घ समस्त महाविद्यालय/विश्वविद्यालय परिसर की सत्र २०१८-१९ की परास्नाक एवं स्नातक की छुटी हुई प्रायोगिक परीक्षा ८ मई को बीएससी सभी भाग भौतिक व जन्तु विज्ञान, बीए सभी भाग दर्शनाशास्त्र, बीए सभी भाग गृह विज्ञान, बीए सभी भाग प्रतिरक्षा अध्ययन, बीएससी गृहविज्ञान पीआरसी सभी भाग समस्त विषय, बीए सभी भाग चित्रकला, बीए व बीएससी सभी भाग शारीरिक शिक्षा, ९ मई को बीएससी सभी भाग रसायन विज्ञान, बीए सभी भाग भूगोल/मनोविज्ञान, एमए पूर्वाद्र्घ एवं उत्तराद्र्घ/बीए सभी भाग संगीत, बीए सभी भाग कम्प्यूटर एप्लीकेशन व १० मई को बीएससी सभी भाग वनस्वति विज्ञान, एमए पूर्वाद्र्घ एवं उत्तराद्र्घ भूगोल, मनोविज्ञान व गृहविज्ञान की होंगी। अत: जिन छात्रों की वर्ष २०१९ की प्रायोगिक परीक्षा किसी कारणवश आवश्यक छूट गयी है वे उपर्युक्त तिथियों में निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर शुल्क जमा करके परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। इसी प्रकार ९ मई को एमए उत्तराद्र्घ अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राज.विज्ञान, इतिहास, संस्कृत, हिन्दी, उर्दू, शिक्षा शास्त्र, एमकॉम उत्तराद्र्घ, बीए सभी भाग शिक्षा शास्त्र व्यक्तिगत एवं संस्थागत की मौखिक परीक्षायें होंगी।