झांसी l उप्र की योगी सरकार को आठ वर्ष पूर्ण होने पर झांसी के समाधान पर सदर विधायक रवि शर्मा तथा एमएलसी रमा निरंजन ने संयुक्त रूप से योगी सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों तथा उपलब्धियों की विस्तृत रूप से जानकारी दी।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने कई कीर्तिमान रचे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार निरन्तर लोकोपयोगी एवं जनहित के कार्यों में प्रयत्नशील है। सरकार का मुख्य उद्देश्य ये रहा है कि शासकीय योजनाएँ गरीब तबके के हर व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि मेरे समक्ष क्षेत्र के किसी भी मतदाता द्वारा अपनी बीमारी के इलाज हेतु माँगी गई चिकित्सा सुविधा वरीयता के आधार पर तत्काल उपलब्ध करायी गई, जिससे अधिकतम लोग लाभान्वित हो सके और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आई। महानगर के समेकित विकास के लिए स्मार्ट सिटी के माध्यम से महानगर को महत्वपूर्ण योजनाएँ उपलब्ध करायी गई हैं। 192.96 करोड की धनराशि से नागरिक सुरक्षा एवं यातायात को सुलभ बनाने हेतु आई०सी०सी०सी० की स्थापना, 126 करोड़ की धनराशि से ग्वालियर रोड ओवरब्रिज का निर्माण, 93 लाख की धनराशि से झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महिला थाने का निर्माण। दो करोड़ की धनराशि से पब्लिक बाईसाइकिल शेयरिंग परियोजना के अन्तर्गत 19 स्थानों पर साइकिल स्टैण्डों का निर्माण। 25 करोड़ की धनराशि से यातायात एवं पार्किंग की समस्या के निराकरण हेतु इलाईट चौराहा पर 4 मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण, 07.32 करोड की धनराशि से झाँसी दुर्ग की तलहटी में शहीद विपिन रावत पार्क की स्थापना। 02.47 करोड़ की धनराशि से झाँसी में महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7 प्रमुख स्थानों पर पिंक टॉयलेट की स्थापना। 26.69 करोड की धनराशि से झाँसी शहर में डोर-टू-डोर वेस्ट कलैक्शन हेतु 199 वाहनों का क्रय किया गया है। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में 23.14 करोड़ की धनराशि से 79 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के नवीनीकरण, पुनर्निमाण कार्य कराये गये हैं। हाईटेक स्पेस म्यूजियम, उच्च गुणवत्ता की मॉडर्न इस्टेट ऑफ आर्ट डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में ब्लॉक एवं महिला छात्रावास का निर्माण, स्वास्थ्य एवं खेल के क्षेत्र में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्मार्ट टी०बी० सेण्टर एवं लेबर रूम की स्थापना, स्मार्ट सिटी अस्पताल एवं पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक सेण्टर की स्थापना, खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजकीय इण्टर कॉलेज, झाँसी में अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप मल्टीपरपस स्पोर्ट्स ग्राउण्ड की स्थापना, ध्यानचन्द स्टेडियम में बैडमिन्टन कोर्ट का उन्नयन, फ्लड लाइट्स व हॉस्टल ब्लॉक, 23 पार्को योगा सेण्टर की स्थापना, युवाओं को रोजगार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने हेतु इन्क्यूबेशन सेण्टर का निर्माण। स्मार्ट वेण्डिंग जोन में वेण्डर हेतु 81 दुकानों की व्यवस्था। बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का लगभग 400 हेक्टेयर में विस्तार जल संरक्षण के क्षेत्र में झाँसी स्मार्ट सिटी द्वारा 56 सरकारी स्थानों पर क्रॉसवेव तकनीक के माध्यम से 3556 क्यूबिक मीटर की रेनवॉटर हार्वेस्टिंग का निर्माण, सीवेज के दूषित जल के शुद्धिकरण हेतु एस०बी०आर० तकनीक का प्रयोग करते हुए 26 एम०एल०डी०एस०टी०पी० एवं 4 पम्पिंग स्टेशनों का निर्माण।

प्राचीन पानी वाली धर्मशाला व आंतिया तालाब, लक्ष्मी तालाब का जीर्णोद्वार एवं संरक्षण कार्य, झाँसी में अटल अमृत योजना के तहत घर-घर जल पहुंचाने का कार्य। झाँसी दुर्ग में लाईट एण्ड साउण्ड शो एवं फसाड लाईट लगवाने का कार्य। मेजर ध्यानचन्द म्यूजियम का निर्माण कार्य। पूर्व में निर्मित राजकीय संग्रहालय का जीर्णोद्वार। पर्यटकों के आवागमन हेतु 2 हॉप-ऑन, हॉप ऑफ बस की व्यवस्था। झांसी महानगर में अटल एकता पार्क का लगभग 40 हजार वर्गमीटर में निर्माण। बुन्देलखण्ड के झाँसी महानगर को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे की सौगात दी गई है।