झांसी। नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ झांसी मंडल में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। संघ के झांसी मंडल में तदर्थ कमेटी का गठन कर मंडल सचिव पद से भानु प्रताप सिंह चंदेल को हटाए जाने के बाद गहमा-गहमी शुरू हो गई है। 27 मार्च को प्रयागराज में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ (NCRES) की वर्किंग कमेटी की मीटिंग व इमरजेन्ट सी.ई.सी. मीटिंग में संघ के संविधान के विरूद्ध कार्य करने पर भानू प्रताप सिंह चंदेल सहायक महासचिव को संगठन से निष्कासित कर दिये जाने से उनके समर्थकों में अंदरखाने उबाल है। इसके परिणाम सामने आने लगे हैं।

तदर्थ कमेटी में नार्थ सेण्ट्रल रेल्वे इम्प्लाईज संघ, झांसी में मण्डल उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत विवेक चड्ढा ने अपने पद मंडल उपाध्यक्ष से त्यागपत्र दे दिया है | उन्होंने त्याग पत्र में लिखा है कि “मैं निजी कारणवश संघ के दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहा हूँ। अतः मैं संघ में मण्डल उपाध्यक्ष पद से अपना त्याग पत्र दे रहा हूँ।” हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि ‘संघ’ द्वारा दिए गए दायित्वों के निर्वहन के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा |