झांसी। आल इण्डिया गार्ड (ट्रेन मैनेजर) काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित समारोह में उत्तर मध्य रेल झांसी मंडल में ए.के. श्रीवास्तव मेल ट्रेन मैनेजर को सेवानिवृत्ति पर साथियों ने माल्यार्पण कर भाव भीनी विदाई देते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक जोन सचिव अनिरुद्ध यादव, मंडल अध्यक्ष एचसी साहू, मंडल सचिव अमर गुप्ता, सीके चतुर्वेदी ने श्री श्रीवास्तव को बधाई दी और उनके कार्य, व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि आपके जीवन का यह नया चरण खुशियों, स्वास्थ्य व रोमांच से भरा हो और अब यह आपके मेहनत के फल का आनंद लेने का समय है।
आल इंडिया गाई काउन्सिल झांसी द्वारा श्री श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में नव नियुक्त ट्रेन मैनेजर ने भी श्री श्रीवास्तव का अभिनंदन किया। अध्यक्षता वीके मिश्रा जोनल अध्यक्ष ने की। संचालन अनुरुद्ध सिंह यादव ने किया।
कार्यक्रम में राजेश सेन शाखा अध्यक्ष, दीपांशु बबेले सचिव, महाराज सिंह मीणा कोषाध्यक्ष, अतुल सक्सेना, डीके बुधौलिया, संजय गुप्ता, वीएन सिंह, राजीव रायकवार, मुकेश मीना, मनोज अग्निहोत्री, दीपक अहिरवार, राहुल सिंह, दिनेश यादव, अमेन्द्र शुक्ला, मनीष यादव, विकास आदि ऑल इण्डिया गार्ड काउंसिल शाखा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी ट्रेन मैनेजर सदस्य व श्री श्रीवास्तव के परिजन शुभचिंतक आदि उपस्थित रहे ।