झांसी। रेल कर्मचारियों के मैनुअल पास बहाल करने तथा वरिष्ठ नागरिकों को रेलयात्रा में दी जाने वाली रियायत को पुनः शुरू करने के संबंध में राष्ट्रभक्त संगठन के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री तथा रेलमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

भारत के प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री को ज्ञापन भेजते हुए राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि रेलमंत्री द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रेल यात्रा के दौरान रियायत को समाप्त कर दिया गया है। अंचल ने कहा कि जहां सरकार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान बढ़ाने और उन्हें अनेकों प्रकार की सुविधाएं देने के लिए प्रयत्नशील है तो वहीं दूसरी ओर रेलमंत्री का यह कदम सरकार की लोकप्रियता को बट्टा लगाने का काम करेगा। अंचल ने कहा कि जब सांसद विधायकों को रेल यात्रा में रियायत मिल सकती है तो देश में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में रियायत क्यों नहीं? वहीं दूसरी ओर अंचल ने रेल कर्मचारियों एवं पेंशनरों को रेलवे द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जा रहे पास के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि रेल कर्मचारी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। रेलवे ट्रैकमैन, गैंगमेन मेनुअल पास के माध्यम से छोटी-छोटी यात्राएं कर लेते हैं, ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई में परेशानी नहीं होती थी। अंचल ने रेलवे कर्मचारियों को ऑफलाइन के माध्यम से पास जारी करने की मांग की। वही अंचल ने ज्ञापन में कहा कि रेल कर्मचारियों एवं पेंशनरों को चिकित्सा सुविधा हेतु उम्मीद कार्ड जारी किए गए हैं, लेकिन वह अभी तक शुरू नहीं हुए। उक्त उम्मीद कार्ड के सॉफ्टवेयर को अपडेट कराकर चिकित्सा सुविधा तत्काल चालू कराए जाने की मांग की गई। अंचल ने मांग करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड की भांति रेल कर्मचारियों को चिकित्सा हेतु निजी अस्पतालों में उम्मीद कार्ड पर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। अंचल अडजरिया ने उपरोक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की।