झांसी। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर बाजार क्षेत्र में भगवंतपुरा के जंगल में देर रात सदर बाजार पुलिस और स्वाट के संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर फिरोज उर्फ जंगी गोली लगने से घायल कर गिरफ्तार किया गया।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से फिरोज उर्फ जंगी का नाम कई आपराधिक घटनाओं में सामने आ रहा था। जंगी द्वारा सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक फौजी के साथ मारपीट की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। हिस्ट्रीशीटर का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड था, जिसमें चोरी, रंगदारी और मारपीट जैसी कई गंभीर घटनाएँ दर्ज थीं। पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी थी।
इसी क्रम में फिरोज के भगवंतपुरा क्षेत्र के घने जंगलों में मौजूदगी की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस व स्वाट ने घेराबंदी की और फिरोज को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो फिरोज के पैर में लगी। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद किए गए हथियार व वाहन की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी इनका उपयोग विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में करता रहा है। साथ ही पुलिस ने फिरोज के साथियों की तलाश में उसके बेटे को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उसके बेटे से गहन पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।