• प्लेटफार्म पर किशोरी भटकते मिली
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक अमित यादव, राज कुमारी गुर्जर हमराह आरक्षक लोकेन्द्र सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान स्टेशन के प्लेटफ ार्म संख्या 01 दिल्ली एण्ड पर 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पूछताछ करने पर उसने अपना काल्पनिक नाम व पता अर्चना पुत्री अनिल नायक निवासी कृष्णा नगर मोहल्ला रेलवे स्टेशन के पास भोपाल थाना भोपाल जिला भोपाल म0प्र0 बताया। उसका कहना था कि वह अपनी माता-पिता से दुखी होकर घर से भाग कर झांसी स्टेशन पर आ गयी।
    इसी प्रकार आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक अमित यादव, सहायक उप निरीक्षक जे0पी0 गौतम को गश्त के दौरान स्टेशन के प्लेटफ ार्म संख्या 02/03 पर लगभग 15 वर्षीय किशोरी अकेले भटकते मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना काल्पनिक नाम व पता पिंकी पुत्री काशीराम प्रजापति निवासी परालई थाना रक्शा जिला झांसी उ0प्र0 बताया। उसने पारिवारिक कारणों से घर से भाग कर स्टेशन पहुंंचना बताया। उक्त दोनों को समझा-बुझा कर पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन सदस्य आलोक कुमार व तारा देवी यादव की सुपुर्दगी में दे दिया गया।