झांसी। भारतीय मजदूर संघ जनपद झांसी की बैठक रानी लक्ष्मी बाई पार्क के पास सी के चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष झांसी की अध्यक्षता में हुई । बैठक का संचालन जिला महामंत्री विजय नारायण शर्मा द्वारा किया गया ।उक्त बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री सुरेश यादव उपस्थित रहे जो कि कानपुर से प्रवास कर झांसी पहुंचे थे ।

बैठक में सितंबर 2023 में संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों व अन्य मजदूरों के विनियमितीकरण, समान काम समान वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लेकर प्रस्तावित विधान भवन लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन जिसकी अभी तक तिथि निर्धारित नहीं हुई है, को सफल बनाने हेतु गंभीरता से विचार विमर्श किया गया ।सूती मिल कर्मचारियों जिन्हें अभी तक बीआरएस नहीं मिल पाया है उनके सहित बीईएचएल ,जल निगम ,परीक्षा पावर हाउस सिटी बस ,मेडिकल सेवा, रेलवे आदि विभागों के संविदा एवं आउट सोर्स कर्मचारियों के हो रहे शोषण उत्पीड़न एवं उनके निदान पर विचार विमर्श सहित भारतीय संघ विस्तार पर चर्चा हुई‌।

बैठक में अवधेश सक्सेना विभाग प्रमुख- जनपद झांसी ललितपुर एवं उरई ,राहुल शर्मा विध सलाहकार ,ओम प्रकाश शर्मा सूती मिल, पुत्तू लाल कुशवाहा सूती मिल, हेमंत कुमार विश्वकर्मा रेलवे भारतीय मजदूर संघ जनपद झांसी तथा दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार क्षेत्रीय संरक्षक, के के गेड़ा क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश रोड कर्मचारी संघ झांसी क्षेत्र आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।