झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ स्टाफ उस समय देवदूत बन गया जब चलती 11058 दादर – अमृतसर एक्सप्रेस में चढ़ने के प्रयास में वृद्ध गिरा, किंतु वहां तैनात स्टाफ ने उसकी जान बचाई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सभी ने आरपीएफ की सराहना की।
दरअसल, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर आरपीएफ के पार्टी इंचार्ज एएसआई शब्बीर खान, गिरिराज सिंह व यात्री सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल राजेश शर्मा आने जाने वाली गाड़ियों को सुरक्षित पास करा रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर 11058 दादर – अमृतसर एक्सप्रेस आकर जैसे ही गंतव्य को रवाना हुई तभी चलती गाड़ी के कोच M2 से एक वृद्ध ने चढ़ने की कोशिश में गाड़ी तथा प्लेटफार्म के बीच गिर गया।
यह देख कर आरपीएफ कांस्टेबल राजेश शर्मा ने कोच में जाकर एसीपी की तथा सहायक उप निरीक्षक शब्बीर खान व गिरिराज सिंह द्वारा वृद्ध को गाड़ी तथा प्लेटफार्म के बीच से सुरक्षित निकाला। संयोग से उक्त वृद्ध को कोई भी गंभीर चोट नहीं आने पर सभी ने राहत की सांस ली। वृद्ध व्यक्ति ने अपने आप को स्वस्थ बताया।
पूछताछ में वृद्ध ने अपना नाम बालू पुत्र बंसी (80 वर्ष) निवासी ग्राम मैचबाड़ा कंचनपुरा थाना बार जिला ललितपुर बताया। वृद्ध ने बताया कि उसे ललितपुर जाना था। उसके साथी यात्री आगे के डिब्बे में बैठ गए हैं। वृद्ध ने जान बचाने पर आरपीएफ कि आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अगली ट्रेन से ललितपुर के लिए रवाना हो जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दिया कि किस प्रकार वृद्ध की आरपीएफ ने जान बचाई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरपीएफ के इस कार्य के लिए सराहना की।












