सभी ने एक स्वर से कहा – मोदी जी पाकिस्तान को सबक सिखाओ
झांसी। जय मां कर्मा समर्पण समिति, साहू ऐम्पलाइज ऐसोसिएशन एवं साहू समाज झांसी के संयुक्त तत्वाधान में म़ां कर्मा समर्पण समिति के संरक्षक डाक्टर आदित्य साहू के नेतृत्व में पहलगाम कश्मीर मे जिस तरीके से आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गई है वह अति निन्दनीय है और संपूर्ण साहू समाज में बहुत आक्रोश है ।
इस घटना के विरोध व शहीद पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु कैंडल जला कर इलाइट चौराहा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वक्ताओं ने आतंकवादियों को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की अपील की।
इस दौरान गुरू प्रसाद साहू एम्पलाई ऐसोसिएशन, डॉक्टर आर सी साहू, राकेश साहू एग्रो, रामदास साहू रेलवे, गोविंद दास साहू सुट्टावाले, विकास साहू रेलवे, मुन्नालाल साहू बिजली वाले, इंजीनियर अरविंद साहू, मुन्नालाल साहू ऑडिटर, सुनील साहू , राजू साहू ,प्रचार मंत्री, धनीराम साहू उपाध्यक्ष साहू झांसी, गुरु हर प्रसाद साहू गुरुजी, पारस साहू, किशोर साहू ,बबलू साहू ,सुनील साहू ,विनय साहू, मुकेश साहू कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल ,नीतू साहू, कुसुम साहू उपाध्यक्ष साहू समाज आदि उपस्थित रहे।














