Oplus_16908288

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के संबंध में प्री-एनआई, एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन और रीशेड्यूलिंग करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

  (1) नियंत्रण, आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन-

क्रं.सं. गाड़ी सं. से-तक प्रभाव
1 12512 तिरुवन्नतपुरम -गोरखपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04.25 एवं  29.04.25 को बस्ती स्टेशन तक ही जाएगी (बस्ती-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी)
2 12556 भटिंडा-गोरखपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 26.04.25 को बस्ती तक ही जाएगी (बस्ती-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी)
3 15003 कानपुर अनवरगंज -गोरखपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  26.04.25 को देवरिया सदर तक ही जाएगी (देवरिया सदर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी)
4 14691 बरौनी-जम्मू तवी यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04.25 को बरौनी से 5.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी
5 12565 दरभंगा-नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04.25 को दरभंगा से 3.00 घंटे के स्थान पर 5.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी तथा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.0 04.25 को दरभंगा 1.30 से घंटे रीशेड्यूल की जाएगी
6 12553 सहरसा-नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04.25 को सहरसा से 2.30 के स्थान पर 04.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  30.04.2025 को वाराणसी मंडल में 1.30 नियंत्रित कर संचालित की जाएगी

7 19038 बरौनी-बांद्रा ट. यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04. 25 को बरौनी से 2.30 घंटे के स्थान पर 4.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  30.04.2025 को बरौनी से 2.30 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी तथा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  02.05.2025 को बरौनी से 5.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

8 15017 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 26.04.2025 को भटनी तक ही जाएगी

(भटनी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी)

9 15110 मथुरा-छपरा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04.25 को मथुरा से 05.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.04.25 को मथुरा से 3.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

10 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  01.05.2025 को कामाख्या से 05.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी
11 05306 आनंद विहार ट.-छपरा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  03.05.2025 को मार्ग में रीशेड्यूल की जाएगी
12 12572 आनंद विहार ट.-गोरखपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 26.04.25 नकहा जंगल तक ही जाएगी (नकहा जंगल-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी)

 (2) मार्ग परिवर्तन –

क्रं.सं. गाड़ी सं. से-तक यात्रा प्रारंभ करने की तिथि मौजूदा मार्ग परिवर्तित मार्ग इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं
1 12565 दरभंगा-नई दिल्ली 02.05.25 छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग -कानपुर सेन्ट्रल छपरा-औंरिहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल

दरभंगा से 3.00 घंटे रीशेड्यूलिंग के स्थान पर उपरोक्त परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी  

सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोंडा, बादशाह नगर, ऐशबाग, उन्नाव
2 12553 सहरसा -नई दिल्ली 02.05.25 छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी छपरा-औंरिहार-वाराणसी-अयोध्या कैंट-बाराबंकी

सहरसा से 3.00 घंटे रीशेड्यूलिंग के स्थान पर उपरोक्त परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी  

सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा