झांसी। शुक्रवार को सुबह थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइंस में सीएमओ आफिस के निकट धमाकों के साथ आग की लपटों से उस समय दहशत फैल गई जब फुटपाथ पर फूड ट्रक (फुटपाथिया अस्थायी रेस्टोरेंट) में एक एक करके चार सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। आग की चिंगारी से उठी लपटों ने पल भर में आसपास की कई अस्थाई दुकानों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि घटना सुबह होने से दुकानें बंद थीं और वहां कोई ग्राहक या कर्मचारी मौजूद नहीं था।
दरअसल, जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएमओ ऑफिस-बीकेडी मार्ग पर फुटपाथ पर खान-पान के फूड ट्रक/ गुमटियों में अस्थायी रेस्टोरेंट्स बिना किसी वैध अनुमति व सुरक्षा व्यवस्था के संचालित हो रहे हैं और देखते ही देखते यह क्षेत्र फूड-रेस्टोरेंट का अवैध बाजार बन गया है। इन फूड्स सेंटर संचालकों में प्रतिद्वंदता के चलते आए दिन विवाद होते रहते हैं।
शुक्रवार को सुबह लगभग सात बजे अचानक सीएमओ आफिस के निकट एक फूड ट्रक के निकट से तेज धमाके हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक दुकान में पहले तेज धमाका हुआ और तुरंत बाद आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आसपास की दो अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में वहां रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक चार बार फटे और आग की लपटें निकलने लगीं।
क्षेत्र में जोरदार धमाकों से भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ क्योंकि सुबह दुकानों के बंद होने की वजह से अंदर कोई ग्राहक या स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान होने से बच गया।
आग से अस्थाई फूड ट्रक/ दुकानों को काफी नुकसान हुआ है और कई अस्थायी ढांचे पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। सूत्र बताते है कि यहां फुटपाथ पर फूड ट्रक लगाने को लेकर दो पक्ष में विवाद चल रहा था। आज दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने आग लगा दी। अभी दोनों पक्ष थाना नवाबाद में है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि तंदूर का सिलेंडर जलता हुआ छोड़ कर जाने से आग लग गई है।
फिलहाल हमेशा की तरह घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। अस्थायी रेस्टोरेंट्स को लेकर नए सिरे से नियम लागू करने की बात कही है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए नगर निगम और दमकल विभाग संयुक्त रूप से क्षेत्र के सभी फूड स्टॉल्स और रेस्टोरेंट्स की जांच करने की बात कह रहा है। अच्छा हो कि जिम्मेदार एजेंसी सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रख कर संचालित होने वाले इन अवैध फूड्स स्टाल आदि पर कार्रवाई की जाने की जरूरत है।










