झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सीट उपलब्धता एवं आरामदायक यात्रा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गाडिय़ों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है। इसके तहत 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस में एक स्लीपर श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच गोरखपुर से 16 मई से 15 अगस्त तक तथा कानपुर अनवरगंज से 17 मई से 16 अगस्त तक जोड़ा गया है। 11107/11108 ग्वालियर-वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच ग्वालियर से 16 मई से 29 जून तक तथा वाराणसी से 17 मई से 30 जून तक जोड़ा गया है।