झांसी। आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना हर देशवासी कर रहा है। भारतीय सेना द्वारा देश की रक्षा हेतु अदम्य साहस का परिचय देते हुये देश की सीमाओं की रक्षा अत्यन्त वीरता के साथ की जा रही है। भारतीय सेना के इस अभियान की सराहना पूरे देश में की जा रही है। इस अवसर पर भारतीय सेना के प्रयासों का समर्थन करने एवं एकजुटता दिखाने के लिए झांसी रेल मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा तिरंगा यात्रा की शुरुआत झांसी के प्लेटफॉर्म नंबर 2 एवं 3 से की गई। स्वयंसेवकों द्वारा भारत माता की जय और जय जवान के उद्घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया से होते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर संपन्न हुई। यहां स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नुक्कड़ नाटक देखा और उसके महत्व को समझा। यात्रा में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी समेत स्टाफ और यात्री मौजूद रहे।