झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, बलिदान और सम्मान को समर्पित था, जिसने दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ी।

नाटक की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि से हुई, जिसमें देश के वीर सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हमारी सेना केवल सरहदों की रक्षा ही नहीं करती, बल्कि हर भारतीय की रक्षा में अपनी जान की बाज़ी लगाकर ‘सिंदूर’ की असली कीमत समझाती है।

नाटक के माध्यम से सभी यात्रियों एवं कर्मचारियों से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सदैव देश के जवानों के सम्मान और बलिदान को स्मरण रखें। इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं उपस्थित यात्रियों ने नाटक की सराहना करते हुए इसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया।