केन्द्रीय संगठन मंत्री ने वर्चुअल मीट में कोरोना पर हिन्दू जागरण मंच की भूमिका पर किया मंथन 

झांसी। रविवार को हिन्दू जागरण मंच द्वारा कोरोना के विषय पर वर्चुअल मीट का अयोजन किया गया। जिसमें प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदू जागरण मंच की कोविड-19 में भूमिका पर गहन मंथन किया गया।
वर्चुअल मीट में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री कमलेश ने करोना से बचाव करते हुए कार्यकर्ताओं से उनके समाज के प्रति दयित्व व वैक्सीन को लेकर लोगों में जो भ्रम है उसे दूर करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की आड लेकर कुछ राष्ट्र विरोधी भ्रामक प्रचार करने में लगे है उनके प्रति समाज को सावधान होना होगा। प्रांत अध्यक्ष राम प्रकाश ने योग के माध्यम से आप कैसे स्वस्थ रह सकते है वा कुछ जरूरी दवाइयों के बारे में जानकारी दी। युवा वाहिनी के प्रांत अध्यक्ष कहा कि वैक्सीन के बारे में लोगों में भ्रम है इसे दूर करने के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान हर जिले में चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं आत्म बल के साथ लड़ने को जरूरत है। झांसी के जिला महामंत्री अंचल अरजरिया ने झांसी के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से झांसी जनपद बुंदेलखंड के पूरे 13 जिलों को कबर करता है जिसमें मध्य प्रदेश के मरीज भी झांसी आते हैं। वर्तमान में वेंटिलेटर का बहुत अभाव है जिसकी वजह से मौतों की संख्या बढ़ रही है। अंचल अडजरिया ने बताया कि अनेकों वेंटिलेटर वर्षोेेेेें से जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में धूल खा रहे हैं, इस विषय में झांसी में धरना होने पर प्रशासन की नींद टूटी है। उन्होनें बताया कि वैक्सीनेशन कराने पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ में प्लाज्मा डोनेशन का कार्य भी चल रहा है। शीघ्र ही जिनके पास होम आइसोलेशन में रहने के लिए जगह नहीं है या जिनके घर में देखभाल करने वाले नहीं हैं उनके लिए 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर खोल रहे हैं। पिछले 2 सप्ताह से जिला प्रशासन के पास फाइल स्वीकृत होने के लिए डाली है। वर्चुअल मीट में अंचल अडजरिया द्वारा होम आइसोलेशन सेंटर खोले जाने की बात का समर्थन करते हुए उच्च पदाधिकारियों ने स्वीकृति नहीं मिलने पर भी झांसी में यह कार्य शुरू करने की बात कही। साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मंगा कर के अस्पतालों को दान करवाये जाने का सुझाव दिया। संगठन मंत्री राजेश ने वर्चुअल मीट का संचालन किया। इस दौरान झांसी से महानगर महामंत्री जयदीप खरे, युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष छोटू कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष पुरूकेष अमरया उपस्थित रहे।