Oplus_16908288

झांसी। पिछले दिनों हीराकुण्ड एक्सप्रेस में टीटीई के साथ जीआरपी के सिपाही द्बारा किए गए दुर्व्यवहार व ट्रेन से पकड़ कर ललितपुर थाने ले जाने के प्रकरण की जांच हेतु अधिकारियों की 3 सदस्यीय कमिटि गठित कर दी गई है। इस कमिटि में आरपीएफ, रेलवे व जीआरपी के अधिकारी शामिल किये गये हैं। यह टीम जल्द ही जांच पड़ताल व संबंधित के बयान दर्ज कर अपनी रिपोर्ट डीआरएम व एसपी रेलवे को सौंपेगी।

गौरतलब है कि सोमवार को हीराकुण्ड एक्सप्रेस (20808) में ड्यूटि कर रहे डिप्टि सीटीआइ दिनेश कुमार का टिकट माँगने को लेकर जीआरपी के सिपाही से विवाद हो गया था। ललितपुर स्टेशन पर जीआरपी सिपाहियों ने डिप्टी सीटीआई को ट्रेन से उतार कर थाने ले जा कर धमकाया गया था। टीटीई को ट्रेन से उतारने और मारपीट की जानकारी मिलने पर झाँसी व जबलपुर के टिकट चेकिंग कर्मी आक्रोशित हो गये। टिकट चेकिंग कर्मियों ने अधिकारियों से सख्त कार्यवाही की माँग उठाई थी। एडीआरएम द्वारा भी इस मामले में एडीजी जीआरपी को पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा गया था।

इस मामले में तीन सदस्यीय कमिटि गठित कर दी गई है। इस कमिटि में रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबन्धक और जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक को शामिल किया गया है। कमिटि अपनी जाँच कर रिपोर्ट पेश करेगी। जाँच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।