- ऑल इंडिया लोको रनिंंग स्टॉफ एसोसिएशन में आंदोलन की सुगबुगाहट
झांसी। रेलवे के लोको पायलट 1980 से लंबित मांग को अपेक्षा के अनुरूप नहीं माने जाने पर हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। दरअसल, कुछ दिन पूर्व रेलवे रनिंग कर्मचारियों को रेल मंत्रालय द्वारा किलोमीटर का भत्ता बढ़ाया गया। पूर्व में ये 255 रुपए था, जो 525 हो गया। इसके बाद भी रनिंग कर्मचारियों का इसको लेकर विरोध है। रनिंग कर्मियों का कहना है 1980 के नियम के अनुसार 748 रुपए भत्ता बनता है, जबकि सरकार द्वारा सिर्फ 525 रुपए मंजूर किए हैं।
रनिंग कर्मियों का कहना है कि रनिंग कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाया यह अच्छी बात है, लेकिन ये मनमर्जी का बढ़ाया गया है। असल में 1980 के जिस फॉर्मुले को लागू करना था वह नहीं किया गया। 1980 में जो फॉर्मुला बनाया गया, उसके अनुसार रनिंग के कर्मचारी को 16 घंटे प्रतिदिन काम करने के अनुसार 30 दिन का भत्ता मिलना चाहिए जबकि रेलवे बोर्ड ने 5 दिन अवकाश के व 5 दिन रनिंग रुम के रखरखाव के नाम पर 10 दिन का भत्ता काट लिया। अब जो भत्ते की घोषणा हुई वह 20 दिन के काम की है। कर्मचारियों का कहना है 30 दिन तक का 30 प्रतिशत के अनुसार माइलेज के अनुसार भत्ता मिलना चाहिए जबकि ये नहीं हो रहा। सूत्रों का कहना है कि रनिंग कर्मचारियों में जुलाई माह में आंदोलन की तैयारी है। इसके लिए ऑल इंडिया लोको रनिंंग स्टॉफ एसोसिएशन द्वारा योजना बनाई जा रही है।