झांसी। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म लखनऊ सुश्री रोशन जैकब ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण करते हुये कहा कि क्षेत्र के समस्त खनन पट्टाधारक अपने स्वीकृत पट्टा क्षेत्र में सीमा स्तम्भ निर्धारित मानकानुसार लगाना सुनिश्चित करें इसके साथ ही पट्टा क्षेत्र में विक्रय मूल्य एक पट्टिका पर अंकित करें ताकि यह सुनिश्चित हो कि बालू की क्या दर है। पट्टाधारक अपने निश्चित और स्वीकृत क्षेत्र से ही खनन करें यदि कहीं और स्थान से करते पाये जायेंगे तो सुसंगत नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने भ्रमण के दौरान औचक निरीक्षण हेतु तहसील गरौठा के ग्राम एरच में स्थित बेतवा नदी में स्वीकृत बालू खनन पट्टा क्षेत्र का निरीक्षण किया जो मेसर्स अम्बे सप्लायर प्रा.लि. के नाम से स्वीकृत है। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पायी गयी। इनमें खनन क्षेत्र में सीमा चिन्हाकित स्तम्भ मानकानुसार नहीं मिला, क्षेत्र में विक्रय मूल्य अंकित करता हुआ साइन बोर्ड भी नहीं पाया गया। निदेशक ने पट्टाधारक को कमियों को दूर करने के निर्देश दिये और चेतावनी दी कि कमियां दूर नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने मौके पर विभिन्न ट्रांसपोर्टरों से पंजीकृत वाहनों में जीपीएस लगाये जाने के निर्देश दिये और बताया कि आपके वाहन पर शासन स्तर से जब निगरानी होगी तो कोई भी आपसे अवैध वसूली नहीं कर सकेगा। साथ ही अनावश्यक ढंग से गाडिय़ों को रोक भी नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि आप आत्मसम्मान के साथ व्यापार करें। भ्रमण के दौरान खनन अधिकारी महबूब खान व सर्वेयर सहित अन्य मौजूद रहे।