झांसी। क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में झांसी नगर के राजा श्रीमंत गंगाधर राव की पुण्यतिथि लक्ष्मी गेट बाहर स्थित श्री गंगाधर राव की समाधि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की मुख्य अतिथि एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली के विशिष्ट आतिथ्य में मनाई गई।

इस अवसर पर झांसी के राजा को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा समाधि को चारों ओर फूलों एवं दीपों से सजाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी के राजा गंगाधर राव की जीवनी एवं उनके कला एवं संगीत साधना को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए जिससे उनकी नाट्य शैली को विलुप्त होने से बचाया जा सके। अजीत राय ने पुरातत्व विभाग का ध्यानाकर्षित करते हुए कहा कि वर्तमान में समाधि जीर्ण शीर्ण हालत में हो रही है उसका पुनरोद्धार कराया जाय,  झांसी के राजा गंगाधर राव की मूर्ति किसी चौराहा, एवं लक्ष्मी तालाब के निकट स्थापित की जाए।

कार्यक्रम में सालिगराम राय, नीलू राय, मनोज बिधोलिया, बालमुकुंद राय, अनिल रिछारिया, सुबोध अग्रवाल, पंकज जैन, ओमप्रकाश ब़बलू, विवेक सिंह ठाकुर, आर जी प्रजापति, अमित त्रिपाठी, अंकित राय, रामेश्वर राय, हरीश राय, रामकुमार शिबहरे, भरत कारनानामी, राकेश मनकेले, अवध कौशल आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन संजीव शर्मा एवं आभार शालिग्राम राय व अंकित राय ने व्यक्त किया।