झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ दूरी पर सस्पेंड इंस्पेक्टर मोहित यादव ने चाय की दुकान खोल ली। उसका कहना है कि यह दुकान परिवार का पेट भरने के लिए खोली है, जब तक बहाली नहीं होगी तब तक यह दुकान चलाता रहूंगा। चाय बेच कर इंस्पेक्टर ने दो बजे से शाम छ बजे तक तीन सौ रुपए कमाए। दरअसल आरआई से विवाद के बाद इस इंस्पेक्टर को निलंबित कर विभागीय जांच बैठाई गई है।
इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच अधिकारी को एक पत्र भी लिखा था, जिसे वापस ले लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग मुझे और मेरे परिवार के साथ कुछ भी कर सकते हैं। मेरा और पत्नी का फोन टेप करा रहे हैं। मेरे बच्चे स्कूल जाते हैं। ऐसे में कुछ भी हो सकता है। ऑफिस से बाहर निकलते ही विभागीय लोग साजिश करते हैं। ऑफिस जाता हूं तो मुझ पर षडयंत्र के तहत आरोप लगवाए जाते हैं। विभाग के सिपाही तक कह देते हैं कि मैंने उनके साथ अभद्रता की है। मुझे न्याय की उम्मीद नहीं है।
गौरतलब है कि उक्त इंस्पेक्टर मोहित यादव का पुलिस लाइन में छुट्टी को लेकर प्रतिसार निरीक्षक से 15 जनवरी को विवाद हो गया था। इंस्पेक्टर मोहित यादव ने आरोप लगाया था कि पुलिस लाइन में आर आई से छुट्टी मांगने गए थे तो उनसे अभद्रता कर प्राईवेट पार्ट पर लात मारकर भगा दिया था। पुलिस लाइन में विवाद के बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस बुलाई थी। जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर नवाबाद थाने पहुंची। यहां शिकायत लिखने के लिए मोहित जमीन पर ही बैठ गए और फूट फूटकर रोने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
3 नवंबर, 2021 को ललितपुर से प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर होकर झांसी आए इंस्पेक्टर मोहित यादव वर्तमान में अनुशासनहीनता और विवेचना में लापरवाही बरतने पर निलंबित हैं। इस समय उनके खिलाफ 4 जांचें चल रही हैं। मामले की जांच जालौन एसपी कर रहे हैं।