संयुक्त बुन्देलखण्ड मोर्चा की कार्यकारणी घोषित होते ही दिल्ली में हुई बड़ी बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली के पदपड़गंज क्षेत्र में बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक/कार्यक्रम संयुक्त बुन्देलखण्ड मोर्चा के अध्यक्ष राजा बुंदेला की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर मोर्चा के पदाधिकारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बुंदेलखंड क्षेत्र की समस्याओं, जल संकट, बेरोजगारी, और पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर गंभीर चर्चा की गई।

बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जब तक बुंदेलखंड को पृथक राज्य का दर्जा नहीं मिलता, तब तक क्षेत्र की उपेक्षा और पिछड़ापन बना रहेगा। वक्ताओं ने सरकार से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की।कार्यक्रम का समापन एक सर्वसम्मति प्रस्ताव के साथ किया गया, जिसमें आने वाले समय में आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बनाई गई।

राजा बुंदेला ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो बुंदेलखंड के लोग अपने ही क्षेत्र में हाशिए पर चले जाएंगे। उन्होंने पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को दोहराया और इसे क्षेत्र के विकास का एकमात्र उपाय बताया। बैठक में शीतकालीन सत्र में बुंदेलखंड के सांसदों के घरों को घेर कर उनसे लोक सभा में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के पक्ष में बात रखने का भी प्रस्ताव रखा गया । अपना बुन्देलखण्ड ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश सक्सेना ने कहा कि सात नदियों का पानी बुन्देलखण्ड में है फिर भी बुन्देलखण्ड प्यासा है । बुन्देलखण्ड पलायन की दृष्टि में देश सबसे आगे है जो किसी भी क्षेत्र के लिए एक गंभीर विषय है । रिसर्च स्कॉलर डॉ आश्रय सिंह (संयोजक बुंदेली सेना) ने दिल्ली में रह रहे बुन्देलखण्ड प्रवासी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके और हमारे बच्चों के भविष्य की लडाई है और एक दिन हम इसे जरूर जीतेंगे । पटपड़गंज से निगम पार्षद रेनू चौधरी ने कहा कि मेरे दरवाजे 24 घंटे बुन्देलखण्ड वासियों के लिए खुले है।

बैठक में प्रमुख रूप से महेश सक्सेना जी अध्यक्ष नोएडा लोक मंच, रेनू चौधरी जी निगम पार्षद, राजेश बाली विधायक प्रतिनिधि पटपड़गंज विधानसभा,नरेश कपूर,पुष्पा सिंह,प्रदीप सोनी (अध्यक्ष बुंदेलखंड उत्सव समिति ), कार्यक्रम का संयोजन राजन धम्मेरिया द्वारा किया गया।

इस दौरान (राष्ट्रीय प्रवक्ता बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा ) उपाध्यक्ष बुंदेलखंड उत्सव समिति, राकेश कुमार (महासचिव बुंदेलखंड उत्सव समिति) , घनश्याम दास (सलाहकार बुंदेलखंड उत्सव समिति ), रोशन रैकवार, नरेश शुक्रवारिया, विनय खरे, गोपाल राजपूत, राहुल बाली
शिवम जरिया, राजू कटारिया, राकेश, धर्मेंद्र सेंगर, दिनेश सेंगर, जयंत बुंदेला, अनुरागी, ओमप्रकाश रैकवार, प्रेम मकोरिया, भगवान दास रैकवार, प्रेम रैकवार ,सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।