झांसी। थाना जीआरपी झांसी टीम द्वारा स्टेशनों से बाइक चोरी करने वाला 1 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की 5 मोटर साइकिल बरामद कर ली जिनकी अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी के निर्देशन में चोरी लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी झाँसी टीम द्वारा 27 जुलाई को रेलवे स्टेशन झाँसी से 01 शातिर मोटर साइकिल चोर रहीश यादव निवासी ग्राम सतलोन थाना बसई जिला दतिया म०प्र० को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद की गयी। यह मोटरसाइकिल कहां से चुराई गई है की जांच पड़ताल की जा रही है।

1-मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स रंग काला/नीला चेचिस नं0-MBLHAR20XJ9L02538 व इंजन नं0- HA11ENJ9L06711

2- मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स रंग काला चेचिस नं0- MBLHAC025J19M05319 व इंजन नं0-HA11EMJ9M11908

3- मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स रंग काला चेचिस नं0- MBLHA11ALE9K00664 व इंजन नं0-HA11EJE9J68864

4- मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस रंग काला/नीला चेचिस नं0-04A09C01351 व इंजन नं0-04A08M01759

5- मोटर साइकिल हीरो होण्डा सी डी डॉन रंग काला चेचिस नं0-04D27F25540 व इंजन नं0 04D27E27387

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-

जीआरपी झांसी प्र0नि0 योगेन्द्र प्रताप सिंह, 30नि0 श्री अजय कुमार, प्र0उ0नि0 श्री संदीप सिंह सेंगर, हे0का0 वीर विक्रम सिंह, हे0का0 देवेन्द्र कुमार स्वाट टीम,  हे0का0 मो० इमरान खान स्वाट टीम, हे0का0 सतपाल स्वाट टीम, का0 राहुल दुबे थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी।