झांसी। जनपद न्यायाधीश झांसी प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार जनपद में संचालित आश्रय गृहों के निरीक्षण हेतु गठित समिति द्वारा आश्रयगृहों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। समिति के अध्यक्ष संजय कुमार मलिक, विशेष न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट) झांसी, सदस्या इन्दु द्विवेदी, प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय झांसी, सदस्य मनोज कुमार तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी द्वारा मदर टेरेसा होम-निर्मला शिशु भवन एवं निर्मल हृदय, सिविल लाइन्स, सेन्ट ज्यूड्स फाउण्डलिंग होम, शिशु विहार गढिय़ा फाटक एवं वृद्घाश्रम सिद्घेश्वर नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा पाया गया कि बाल कल्याण समिति द्वारा जो बच्चे उक्त संस्थाओं में भेजे गये है उनके आयु निर्धारण हेतु मेडिकल जांच नहीं करायी जा रही है मात्र अनुमान से आयु लिख दी जाती है। इसके अतिरिक्त संस्थाओं में भेजे जाने वाले बच्चों के संक्रमित व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने के संदर्भ में भी चिकित्सीय जांच कराये बिना ही आश्रय स्थलों में भेज दिया जाता है। समिति द्वारा आकस्मिक निरीक्षण में पायी गयी कमियों को अविलम्ब दूर करने के लिये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।