झांसी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हरा कर प्रचंड बहुमत हासिल करने तथा उत्तर प्रदेश के मिल्की पुर उप चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर झांसी में भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया, आतिशबाजी की और मिठाई बांटी।

शनिवार को दोपहर बाद जैसे ही दिल्ली विधानसभा के चुनाव और उत्तर प्रदेश मिल्की पुर की उप चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत की घोषणाएं हुईं भाजपाई खुशी से सराबोर हो गये। सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, एमएलसी राम तीरथ सिंहल के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने इलाईट चौराहा पहुंच कर प्रचंड जीत पर ढोल नगाड़े बजाकर व आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाते हुए मिठाई वितरित कहीं।