झांसी । जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत में युवक की गले में फंदा कसने से मौत हो गई। उसका शरीर पंखे से बंधे फंदे से लटका मिलने से कोहराम मच गया। आशंका है कि परिजनों को डराने के लिए युवक गले में फंदा कसने का नाटक करने के दौरान अचानक फंदा लगने से उसकी मौत हो गई।
नवाबाद थाना क्षेत्र में एवट कंपाउंड निवासी देवेंद्र रायकवार (28) मजदूरी करता था। उसे शराब पीने की लत थी। इससे परेशान परिजन उसे शराब पीने से रोकते थे इससे विवाद होता था । शुक्रवार रात को वह शराब पीकर घर आया और बिना खाना खाए, वह घर के ऊपर वाले कमरे में चला गया। कुछ देर बाद पत्नी रेखा उसके लिए खाना लेकर पहुंची तो वहा देवेंद्र पखे के सहारे फंदे पर लटकता मिला। यह देख पत्नी के मुंह से चीख निकल गई।
इस पर कमरे में पहुंचे परिजनों ने देवेंद्र को फंदे से उतार और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आशंका जताई है कि वह घरवालों को फंदा डाल कर डराना चाहता था तभी उसने कमरे के दरवाजे नहीं लगाए थे। उसने गले में फंदा लगाया तो झटका लगने पर कस गया। इसके बात वह फंदा नहीं खोल पाया। उसके दोनों घुटने पलंग पर रखे थे।
देवेंद्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता रघुवर दयाल रायकवार रेलवे से रिटायर हैं। मां सुशीला की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी थी। उसके पांच साल का एक बेटा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।