गले पर चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
झांसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अपहृत राजमिस्त्री की लाश शनिवार को थाना बबीना क्षेत्र में हाइवे किनारे मिली। गले पर चोट के निशान होने पर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
रक्सा थाना क्षेत्र के इमलिया निवासी राजमिस्त्री नंदकिशोर पांच फरवरी को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसके ससुरालियों के खिलाफ मारपीट कर टैक्सी में डालकर अपहरण कर ले जाने का मुकदमा रक्सा थाना में दर्ज कराया था। इधर आज उसकी लाश झांसी ललितपुर हाइवे बबीना थाना क्षेत्र में टोल से पांच सौ मीटर दूरी पर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के गले पर चोट के निशान थे। युवक की मौत कैसे हुई का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने बताया कि मृतक अपने घर से पांच तारीख को लापता हो गया था। मृतक का पत्नी और ससुरालियों से मुकदमा चल रहा था। इसलिए परिजनों ने उसके ससुरालियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। अभी जांच पड़ताल जारी है।