उरई। पुलिस लाइन मैदान में डीसीए जालौन द्वारा आयोजित जेसीसीएल जूनियर क्रिकेट चैंपियन लीग का सीजन 1 के पांचवे दिन का मुकाबला इटावा रेड और कालपी रेड के बीच हुआ जिसमें इटावा ने कालपी को तीन विकेट से हराया।

मैच के मुख्य अतिथि पुलिस लाइन के आरआई पारस नाथ चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कालपी रेड ने निर्धारित 30 ओवरों में 160 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा कालपी के अनुकल्प सैनी ने 62 और आजाद ने 38 रनों का योगदान दिया। इटावा के गेंदबाज निलेश ने 4 और सिद्धार्थ ने 3 विकेट लिए, जवाब में इटावा ने 7 विकेट खोकर 28.2 ओवरों में 164 रन बना कर मैच 3 विकेट से जीत लिया जिसमें इटावा के बल्लेबाज अर्पित ने 25 रन और ऋषि ने 23 रन सिद्धार्थ ने 17 रन की नाबार्ड पारी खेली जिसमें कालपी के गेंदबाज अनुकल्प सैनी ने 2 विकेट लिए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच इटावा के सिद्धार्थ रहे, मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्यामबाबू, टूर्नामेंट कनवीनर विनय कुमार सिंह, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव हरेंद्र विक्रम सिंह, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा, राजकुमार ओमवीर, कमल सैनी, रिक्की सिंह, उपस्थित रहे।