झांसी। उड़ीसा से झांसी के रास्ते आगरा ले जाया जा रहा दो कुंतल गांजा की खेप को एएनटीएफ और बबीना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना बबीना क्षेत्र में NH-44 टोल प्लाजा से करीब 05 किमी पहले ट्रक से बरामद कर लिया। ट्रक में मौजूद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गांजे की कीमत करोड़ों रूपयो में बताई जा रही है।
एएनटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बबीना थाना पुलिस के साथ रविवार को तड़के बबीना क्षेत्र में NH-44 टोल प्लाजा से करीब 05 किमी पहले घेराबंदी कर वहां से निकल रहे आईसर ट्रक क्रमांक आरजे 11 jp 5842 को रोक लिया। संयुक्त टीम ने जब तलाशी ली तो ट्रक में छिपा कर रखी बोरियों में रखा लगभग दो कुंटल गांजा बरामद हुआ। इस पर टीम ने दो टूक में मौजूद दिनेश और सुभाष निवासी सदर बाजार आगरा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि वह माल उड़ीसा से लेकर आगरा ले जा रहे थे। पकड़े गए माल की कीमत एक करोड़ रुपयों बताई जा रही है। पुलिस टीम अभी दोनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में गांजा तस्करी के सिंडीकेट के खुलासे की संभावना है।