उड़ीसा से ग्वालियर विधानसभा चुनाव में खपाने जा रही थी खेप

झांसी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान के दौरान ऑपरेशन ‘नारकोस’ के तहत आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से 3 नवंबर को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 6/8 भोपाल एंड में 01 अंतर्राज्यीय तस्कर को 17.281 किग्रा. गांजा सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कराया गया। बरामद गांजा की कीमत लगभग 3,45,620 रुपए आंकी गई है।

दरअसल, 3 नवंबर को प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन रविन्द्र कुमार कौशिक तथा थाना प्रभारी जीआरपी झांसी पंकज पांडेय निर्देशन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व जीआरपी/ झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 6/8 भोपाल एंड में 01 व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास बैग में छिपा कर रखा 17 किग्रा 281 ग्राम गांजे को बरामद कर लिया।
पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह गांजा की खेप को ट्रेन द्वारा उड़ीसा से एक अज्ञात व्यक्ति से खरीद कर लाया है। आगामी मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के कारण मुझे गांजा की खेप को ग्वालियर मप्र में एक व्यक्ति को देने के लिए जा रहा था। ट्रेन में चेकिंग होने के कारण वह झांसी रेलवे स्टेशन पर उतर गया था इसके बाद मै किसी अन्य ट्रेन से ग्वालियर जाने वाला था। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विभीषण नायक निवासी ग्राम बड़ा बाराबा हाथीमुंडा थाना राईकिया जिला कंधमाल (उड़ीसा) बताया।

तस्कर को पकड़ने वाली टीम में रे.सु.ब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी टीम में उ0नि0 जितेंद्र सिंह यादव, प्र.आ. बजरंगी लाल, आ. विक्रम सिंह यादव, हेमंत कुमार, साहिल, नरपाल सिंह। जीआरपी झाँसी से उप निरीक्षक अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, अनिल कुमार शामिल रहे।