उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन ग्राउंड पर चल रहे जेसीसीएल जूनियर क्रिकेट चैंपियन लीग ट्रॉफी का फाइनल का मुकाबला इटावा ब्लू और पुलिस लाइन उरई रेड के बीच खेला गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राजेश कुमार पांडेय जिला अधिकारी जालौन व डीसीए के संरक्षक ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया।

निर्धारित 30 ओवरों के मैच में पुलिस लाइन ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 8 विकेट खोकर 257 रन बनाए, जिसमें श्रेयांश ने 27 बोल में 35 रन , ऋषि ने 34 बोल में 41 रन 7 चौके 1 छक्के शामिल है , यश निषाद ने 38 बोल में 43 रन जिसमें 8 छक्के 1 छक्का शामिल रहा , अभिषेक सिंह ने 26गेंद में 68 रन बनाए जिसमें 7 चौके 5 छक्के शामिल रहे , इटावा में गेंदबाज शुभ ऋषि और आर्यन को 2- 2 विकेट मिले।

लक्ष्य प्राप्त करने उतरी इटावा से अच्छी बल्लेबाजी की मगर अंतिम 8 ओवरों में टीम लड़खड़ा गई और 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी जिसमें ऋषि ने 71 बोल में 82, सिद्धार्थ ने 36 बोल में 42 रन बनाए, दीपक 25 बोल में 23 रन बनाकर नाबाद रहे, पुलिस लाइन के शिव ने 2 विकेट , जय, अभिषेक , यश और प्रिंस 1- 1 विकेट लिया और पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी उरई ने जेसीसीएल सीजन 1 का फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्लेयर ऑफ दा मैच अभिषेक सिंह रहे।

डीसीए सचिव विकास कुमार ने बताया कि महिला स्टेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 12 फरवरी बुधवार को सुबह 10 बजे से डीसीए लखनऊ और आगरा के बीच होगा, जेसीसीएल ट्रॉफी और महिला स्टेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण उसी दिन डीसीए के अध्यक्ष के रविन्द्र नायक और डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी द्वारा किया जाएगा। मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्यामबाबू, टूर्नामेंट कनवीनर विनय कुमार सिंह, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव हरेंद्र विक्रम सिंह, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा, राजकुमार ओमवीर, कमल सैनी, रिक्की सिंह, उपस्थित रहे।